प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी ( पीएसी )
पीएसी बल सर्वोत्तम बल
प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी
पीएसी इतिहास
1940 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उत्तर प्रदेश सेना पुलिस की 13 कम्पनियां आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने हेतु गठित की गयी जिनकी संख्या युद्ध के दौरान बढा कर 36 कम्पनियां की गयी । सितंबर 1947 में इसके पुर्नगठन की कार्यवाही की गयी जिनमें 11 बटालियन ( 86 कम्पनियां ) गठित की गयीं। ग्यारहवीं बटालियन, पीएसी को प्रशिक्षण बटालियन बनाया गया। वर्ष 1948 में उत्तर प्रदेश सैन्य पुलिस व उत्तर प्रदेश राज्य सशस्त्र पुलिस को मिलाकर प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी बना। स्थानीय पुलिस द्वारा अपने बल पर गम्भीर कानून एवं व्यवस्था की स्थति को न संभाल पाने के कारण सेना की लगातार तैनाती को रोकने के लिए पीएसी का गठन किया गया था। हालांकि पीएसी का गठन उत्तर प्रदेश में कार्य करने के हुआ था परन्तु पीएसी को सम्पूर्ण देश में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
पीएसी
कर्तव्य और उत्तरदायित्व




