अपर पुलिस महानिदेशक सन्देश

अपर पुलिस महानिदेशक, पी०ए०सी०

शुभकामना - संदेश

शासन द्वारा पी०ए०सी० बल के प्रमुख का उत्तरदायित्व हेतु मुझे चुने जाने पर दिनांक 01-07-2025 को कार्यभार ग्रहण करते समय मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहै हूँ । इस अवसर पर सर्वप्रथम मैं उत्तर प्रदेश पी०ए०सी० बल के सभी अधिकारियों/जवानों एवं उनके परिजनों को उनके सुखमय जीवन, उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि व समग्र विकास के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ । उत्तर प्रदेश पी0ए0सी0 ने विगत 78 वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास में अपने प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में कई चुनौतीपूर्ण अवसरों पर अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं । प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने, संवेदनशील धार्मिक स्थलों एवं अति विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा आदि में पीएसी की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है।
वर्तमान में एस०एस०एफ०, मेट्रो सुरक्षा, यातायात पुलिस, जनपदों में प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षक एवं आर०टी०सी० प्रभारी, ए०टी०एस० एवं एस0टी0एफ0 के कमाण्डो आदि विभिन्न पदों पर पी०ए०सी० बल के अधिकारी एवं कर्मचारी अहर्निश कर्त्तव्यरत हैं। कानून व्यवस्था, प्राकृतिक आपदाएँ, तथा नवोदित तकनीकी जटिलताएं जैसी चुनौतियाँ निरंतर हमारे सामने उपस्थित होती रहती हैं, जिनसे प्रभावी रूप से निपटने हेतु हमें भविष्योन्मुख रणनीति अपनानी होगी। आधुनिकतम तकनीकों और सोशल मीडिया जैसे उपकरणों का प्रभावी उपयोग करते हुए हमें अपने बल की दक्षता, संचार क्षमता एवं कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी ।
इस अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि शौर्य, वीरता और प्रेरक कार्यशैली पर आधारित लक्ष्योन्मुख पेशेवर कार्यपद्धति विकसित करेंगे एवं योजनाबद्ध तरीके से स्वंय की व्यवसायिक दक्षता को सुदृढ़ कर पी०ए०सी० बल की छवि और अधिक बेहतर बनाएंगे।
मैं पुनः आपको एवं आपके परिजनों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए आपके उज्जवल भविष्य, सुखमय जीवन व समृद्धि की मंगलकामना करता हूँ ।
जय हिन्द !

डा० रामकृष्ण स्वर्णकार आईपीएस