नवम्बर-2024

नवम्बर-2024

निरीक्षक 051860080 काशीनाथ, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर। गुल्मनायक 872140558 गोपाल सिंह, 49वीं वाहिनी पीएसी, गौतमबुद्धनगर।
दिनांक 11-11-2024 को एम्युनिशन एकत्रीकरण हेतु खमरिया जबलपुर, मध्य प्रदेश रवाने हुये रास्ते में दिनांक 12-11-2024 को वाहन संख्या: यू0पी0 34जी0271(ट्रक) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एम्युनिशन गार्द के कर्मचारी चोटिल हो गये थे। ऐसी विषम परिस्थितियों में चोटिल कर्मियों का समुचित इलाज कराते हुये एम्युनिशन का एकत्रीकरण कर केन्द्रीय आयुध भण्डार सीतापुर को पहुंचाने में अहम योगदान रहा। दिनांक 23-10-2024 को वाहिनी सैनिक सम्मेलन से जेल परिसर कासना से वापस आते समय 02 लोग दुर्घटना के कारण गम्भीर हालत में सड़क पर गिरे हुये थे उक्त पीसी ने समय से दोनों को कासना हास्पिटल उपचार हेतु भर्ती कराया व नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दी।
मु0आ0 930520265 वाल्मीक प्रसाद तिवारी, 42वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज। आरक्षी 180500941 मधुरेश राजभर,एस0डी0आर0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ।
दिनांक 01-11-2024 को संगम नोज पर दो युवक गहरे पानी में डूबने लगे तभी वहां ड्यूटी
पर मौजूद पार्श्वांकित कर्मचारी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये अपनी जान की पर्वाह न किये बगैर त्वरित सूझ-बूझ से गहरे पानी में कूदकर डूबते हुये युवक को उपसाधक के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया व प्राथमिक उपचार दिया गया। उक्त कार्य की वहाँ उपस्थित उच्चाधिकारियों व जनसमूह द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी।
दिनांक 25-10-2024 को रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर में आयोजित रोइंग प्रतियोगिता के दौरान बोट पलटने से डूब रही दो लड़कियों निवासी पश्चिम बंगाल को तत्काल कार्यवाही कर जीवित बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।