जनवरी-2025

जनवरी-2025

दलनायक 060720027 श्री रविन्द्र नाथ,
चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
गुल्मनायक 190564258 श्री राकेश कुमार,
चुतर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
इनके द्वारा बाढ़ राहत दल के प्रभारी के पद पर रहकर महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में विशेष कार्य सम्पादित किये गये है। दिनांक 25.01.2025 को समय 1200 बजे वी0आई0पी0 घाट से स्नानार्थी संगम स्नान करने के लिये प्राइवेट बोट पर बैठकर जा रहे थे, कुछ दूर जाने के उपरान्त अचानक बोट का सन्तुलन बिगड़ जाने पर बोट पलट कर नदी में डूबने लगी। मौके पर उपस्थित इनके द्वारा पाली प्रभारी के पद पर रहकर अपने आरक्षियों के साथ लाईफ जैकेट की सहायता से पानी में कूदकर डूब रहे 5 स्नानार्थियों को सकुशल बचाया गया। उक्त कर्मियों द्वारा किये गये साहसिक कार्य की प्रशंसा, सराहना उपस्थित सी0ओ0 जल पुलिस प्रभारी व अन्य अधिकारी एवं जनमानस द्वारा की गयी।
मु0आ0 030541551 श्री जितेन्द्र सिंह राणा,
23वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद।
आरक्षी 190722326 श्री गौरव कुमार यादव,
34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी।,
आरक्षी 210691467 श्री रोहित यादव,
34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी।
इनके द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज में दिनांक 11.01.2025 को समय लगभग 1710 बजे एक बच्ची उम्र 08 वर्ष महाकुम्भ मेला स्नान क्षेत्र में पांटुनपुल नं0-24 से गंगा नदी में गिर गयी जिसको बचाने के लिये उसकी माँ उम्र 32 वर्ष एवं भाई उम्र 13 वर्ष पुल से नीचे कूद गये और सभी बहने लगे घटना स्थल के फाफामऊ घाट पर ड्यूटी में तैनात 23वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल के उक्त जवान द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये, त्वरित कार्यवाही कर पानी से तेज बहाव से उक्त परिवार को सकुशल बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया गया। इस साहसिक कार्य की दिल्ली निवासी उक्त परिवार द्वारा जवानों का आभार व्यक्त किया गया एवं स्थानीय लोगों द्वारा जवानों का प्रशंसा की गयी। महाकुम्भ/जीआरपी ड्यूटी के दौरान दिनांक 05.01.2025 को समय प्रात: 05.55 बजे कैण्ट रेलवे स्टेशन वाराणसी के प्लेटफार्म नं0 09 पर महिला यात्री मैजीबीन बानो (पता गंगानगर कालोनी वाराणसी) चलते ट्रेन सटल एक्सप्रेस (ट्रेन नं0-20401) पर चढ़ने के प्रयास कर रही थी तभी उनका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ जाने वाली थी तत्समय वहाँ पर तैनात पार्श्वकिंत कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना उक्त यात्री को ट्रेन के नीचे आने से पहले बाहर खींचकर बचा लिया गया।