39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर

प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी

39वीं वाहिनी का इतिहास

वाहिनी की स्थापना वर्ष -1980 में मुरादाबाद में हुए दंगो के पश्चात उ0प्र0 शासन ने दस्यु उनमूलन/बाढ़ राहत कार्यों एवं साम्प्रदायिक दंगों पर नियन्त्रण पाने हेतु 05 विशेष सेवा वाहिनियों के गठन करने का निर्णय लिया गया। तदनुसार शासनादेश संख्या-8763 (आठ)260-11(137) 79 दिनांक- 02.12.1980 के द्वारा 39वीं वाहिनी पीएसी विशेष सेवा का गठन किया गया इस शासनादेश के अन्तर्गत इस वाहिनी के लिए कुल 07 कम्पनियों की स्वीकृति प्रदान की गयी थी एवं वर्ष 1984 में इस वाहिनी के लिए 01 कम्पनी की और स्वीकृति प्रदान की गयी जिससे कम्पनियों की संख्या-08 हो गयी तथा 48वीं आई0आर0 वाहिनी के गठन के समय इस वाहिनी से 01 दल को भेजा गया था नक्सल उन्मूलन के दौरान पीएसी मुख्यालय के आदेश संख्या-पीएसी-1-103(3)2008 दिनांक-19.09.2008 के द्वारा एण्टी एक्सटीमिस्ट एवं जंगलवार वेलफेयर काउण्टर इमरजेन्सी प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों से सुसज्जित 01 कम्पनी ( A.E.T./C.I.J.W.) दल का गठन किया गया। जिससे कुल 08 कम्पनी हो गयी  तथा 48 वी आई0आर0 की भर्ती के उपरान्त पीएसी मुख्यालय के निर्देशानुसार इस वाहिनी के कर्मचारियों के वापसी पर अक्रियाशील 01 कम्पनी का गठन किया गया। जिससे वर्तमान समय मे कुल 09 कम्पनी विद्यमान है तथा पीएसी मुख्यालय के आदेश संख्या-पीएसी-1-6-2012/ 2598 दिनांक-18.12.2016 के द्वारा  03 कम्पनियों को अक्रियाशील कर दिया गया था पुनः पीएसी मुख्यालय के आदेश संख्या-पीएसी-1-6-2012/19(2)/1824 दिनांक-19.08.2020 के आदेशानुसार दिनांक-25.08.2020 को 03 अक्रियाशील कम्पनियों को क्रियाशील कर दिया गया है वर्तमान में कुल 09 कम्पनिया क्रियाशील है।

वाहिनी के शिविरपाल, दलनायक एवं गुल्मनायक

क्र0सं0 पद पीएनओ नाम मोबाईल न0
1 सीसी 930440091 श्री रमाकान्त यादव 6307525559
2 सीसी 010690039 श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला 8303105001
3 सीसी 060660015 श्री हरिवंश राम
4 पीसी 200690982 श्री विमलेश कुमार 8787077095
5 पीसी 940640205 श्री रामाशीष राम 9219668064
6 पीसी 850540060 श्री मुहीब अहमद       9839340937
7 पीसी 940620027 श्री वकील सिंह यादव 9415975599
8 पीसी 231277370 श्री रितेश कुमार यादव 8377837257
9 पीसी 190696465 श्री सूर्य प्रकाश 9839336594
10 पीसी 900710052 श्री ओंकार राम 9453883065
11 पीसी 190696480 श्री राहुल सिंह                  9695753472
12 पीसी 850440100 श्री अनिल कुमार राय 7398970172
13 पीसी 982291036 श्री रामलक्ष्मण राम 7985264129
14 पीसी 870720318 श्री बब्बन                         8115282076
15 पीसी 850640236 श्री विजय कुमार पाण्डेय 8887554710
16 पीसी 860670489 श्री श्यामदेव राम         9450808475
17 पीसी 842050270 श्री मो0 नजीर खाँ 9794402032
18 पीसी 980570050 श्री अम्बरीष कुमार 7499484791
19 पीसी 952031116 श्री दयाशंकर यादव 9450007472
20 पीसी 231278403 श्री अभिषेक कुमार 8709310320
21 पीसी 981860086 श्री महेन्द्र नाथ 8700579260
22 पीसी 860500359 श्री रामदेव यादव 8115185256
23 पीसी 180690028 श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह 8707640392
24 पीसी 980620120 श्री विनोद कुमार यादव 8922917737
25 पीसी 231277497 श्री आदित्य मिश्रा 7317584176
26 पीसी श्री विजय कुमार        
27 पीसी 960560271 श्री प्रेम शंकर यादव 9453798880
28 पीसी 840660482 श्री स्वामीनाथ सिंह 94511558837
29 पीसी 860660765 श्री संजय कुमार राय 9452636926
30 पीसी 231278230 श्री शुभम पाण्डेय 9140641120
31 पीसी 930550835 श्री अशोक कुमार  8707610032
32 पीसी 840641366 श्री अजय बहादुर सिंह 8423433527
33 पीसी 200690979 श्री जितेन्द्र कुमार यादव 9919587624
34 पीसी 982090990 श्री नगीना यादव 7398377060
35 पीसी 231278719 श्री हरदीप सिंह 8090285147
36 पीसी 860560775 श्री सुभाष चन्द उपाध्याय 8543981697
37 पीसी 870500190 श्री मुनेश्वर सिंह यादव 8858167073
38 पीसी 860660172 श्री गोपाल प्रसाद 9456897515
39 पीसी 982091007 श्री सुरेन्द्र कुमार यादव 9451781308
40 पीसी 231277716 श्री विपिन वर्मा 8521729902
41 पीसी 870580204 श्री रूदल सरोज 9415868993
42 पीसी 900530133 श्री श्याम बिहारी यादव 6386101868
43 पीसी 200690266 श्री सुनील कुमार  7317589408
44 पीसी 231278142 श्री शिवम पाठक 9473875859
45 पीसी 231277110 श्री विजय कुमार 9452876398
46 पीसी 910660370 श्री रामभवन राम 9506594253
47 पीसी 190691415 श्री संजीव यादव 7266865478
48 पीसी 190696452 श्री मुकेश कुमार                9661606237
49 पीसी 234230075 श्री राम अवध 8004911624
50 पीसी 900560039 श्री मनोज कुमार सिंह  8115198979
51 पीसी 200691002 श्री दिवाकर राय      7991999800