11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर

प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी

11 वाहिनी का इतिहास

वर्ष 1947 से पूर्व (वर्ष 1940 से 1947 तक) सेना को आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी की अतिरिक्त मांग को पूरा करने तथा विश्व युद्ध से जुड़े अर्धसैनिक कार्यों के सम्पादन हेतु दो सशस्त्र पुलिस बलों ‘मिलिट्री पुलिस’ व ‘स्पेशल आर्मड कांस्टेबुलरी’ का गठन किया था। जबकि आपरेशनल कंट्रोल सेना के पास था । वर्ष 1947 में मिलिट्री पुलिस की कुल 11 बटालियन थी। पुलिस मुख्यालय के पत्रानुसार मिलिट्री पुलिस का पुनर्गठन कर उसे बटालियन के आधार पर कर दिया गया तथा पहले से चली आ रही 36 कम्पनियां तथा नवसृजित 50 कम्पनियों को मिलाकर 86 कम्पनियों को पुनर्गठित कर 11 वाहिनियों में कर दिया गया। प्रथम बटालियन मेरठ इसी क्रम में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का गठन हुआ ।

इस वाहिनी की स्थापना शासनादेश संख्याः 55-39ए/जेड 8-14-47 दिनांक 26.09.1947 को की गई थी उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद के पत्रांक तीन-85-47 दिनांक 30.09.1947 के द्वारा 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का प्रशासनिक कार्य दिनांक 01.10.1948 को संयुक्त सैन्य पुलिस से अलग करके प्रारंभ किया गया । प्रारम्भ में वाहिनी को एक प्रशिक्षण बटालियन के रूप में नियुक्त किया गया था वाहिनी की स्थापना के समय वाहिनी का नाम 11वीं वाहिनी पीएसी एवं सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र सीतापुर रखा गया था । वर्ष 1977 में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र को वाहिनी से अलग कर दिया गया । 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर की स्थापना के समय प्रथम सेनानायक श्री एके दास (01.10.1947 से 04.06.1949 तक) थे।

वाहिनी की स्थापना के समय वाहिनी के पास 817.15 एकड़ भूमि डिफेंस से सन् 1940 में क्रय की गई थी। दिनांक 22.03.1973 को 127.46 एकड़ भूमि आरटीएस सीतापुर को प्रदान की गई । दिनांक 01.04.1981 को 16 एकड़ भूमि एटीसी सीतापुर को प्रदान की गई । दिनांक 01.04.1981 को 6.94 एकड़ भूमि 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर को प्रदान की गई है । दिनांक 01.04.1981 को 27 एकड़ भूमि द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर को प्रदान की गयी थी । 92.22 एकड़ भूमि दिनांक 23.11.1996 को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर को प्रदान की गई । द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर द्वारा दिनांक 28.05.1988 को 09 एकड़ भूमि व दिनांक 15.10.1987 को 16 एकड़ भूमि वाहिनी को वापस कर दी गयी । वर्तमान समय में वाहिनी में 571.17 एकड़ भूमि उपलब्ध है ।

पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन के पत्रांक-पीएसी-सीजेड-पीसी-(म्यू)/2023 दिनांक 11.09.2023 व अपर पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक, उ0प्र0 लखनऊ के पत्रांकः लॉजि/आयुद्ध(म्यूजियम)-2023 दिनांक 06.09.2023 के सन्दर्भ में वाहिनी में म्यूजियम की स्थापना की गयी जिसमें ब्रिटिश कालीन तलवार, मुगल कालीन तलवार, फ्लिंटलॉक ब्लडरबस बन्दूक, फ्लिंटलॉक बल्डरबस स्टॉक, पैटर्न 1858 कैवेलरी पिस्टोल, दोधारी तलवार, 17वीं सदी भारतीय तलवार, 19वीं सदी भारतीय हलाडी डैगर, ब्लेड हलाडी डैगर, 11वीं सदी कुल्हाडी बड़ी, मूठ के साथ गदा, पेन्सिल्वेनिया बन्दूक बड़ी, मजल तोप बन्दूक बडी, कटार (चाकू)छोटा-बडा, गोला लान्चर बन्दूक, पेल्टर्न 1850 टक्कर बन्दूक आदि वाहिनी म्यूजियम में उपलब्ध है।

वर्ष 1972 में भारत पाकिस्तान युद्ध में वाहिनी की 02 कम्पनियां युद्धबन्दी शिविर अयोध्या में नियुक्त रही । वर्ष 1996 से अब तक वाहिनी के दलों द्वारा प्रदेश के बाहर शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी सम्पादित की जा रही है । वर्ष 2025 में दिनांक 05.07.2005 को श्री राम जन्म भूमि परिसर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में वाहिनी की डी कम्पनी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए 05 आतंकवादियों को मार गिराया, राज्य सरकार द्वारा पीएसी के इस अदम्य साहस व उत्कृष्ट शौर्य प्रदर्शन को देखते हुए पीएसी बल को ‘सर्वोत्तम बल’ की उपाधि प्रदान की गई । वर्तमान समय में वाहिनी में 08 बैरके , गोल्फ ग्राउण्ड, फायरिंग बट, उत्सव कुंज (मांगलिक कार्यक्रम हेतु), जवान गैस सर्विस, पुलिस मार्डन स्कूल, तरणताल एवं मन्दिर आदि उपलब्ध है ।

वाहिनी के शिविरपाल, दलनायक एवं गुल्मनायक

क्रमांक पदनाम पीएनओ नाम मोबाईलनम्बर
1 शिविरपाल 150500014 श्रीराघवेन्द्र 9454404522
2 दलनायक 060580128 श्रीअखिलेश कुमार 7007674152
3 दलनायक 010770014 श्रीआनन्द कुमार ओझा 9026167363
4 दलनायक 051860080 श्रीकाशीनाथ 9125496635
5 दलनायक 010650107 श्रीसुरजीत कुमार सिंह 9026566025
6 गुल्मनायक 190501178 श्रीविपेन्द्र कुमार 8400788016
7 गुल्मनायक 200500065 श्रीआयुष राठौर 9140654585
8 गुल्मनायक 880440301 श्रीवीरेन्द्र वरूण 8707831343
9 गुल्मनायक 980560437 श्रीकमलेश कुमार रजक 9369261378
10 गुल्मनायक 050650053 मो0 हादीहसन खा 9140877706
11 गुल्मनायक 231279190 श्रीयोगेश सिंह 6388321758
12 गुल्मनायक 920490354 श्रीश्रीप्रकाश चतुर्वेदी 9140485535
13 गुल्मनायक 882461975 श्रीरामलोक 9454538860
14 गुल्मनायक 920670938 श्रीबुद्धिलाल 6394234066
15 गुल्मनायक 231277341 श्रीसुशील कुमार 7037593335
16 गुल्मनायक 234230192 श्रीफरमूद अली 7619073648
17 गुल्मनायक 982190629 श्रीअरविन्द सिंह यादव 7007733534
18 गुल्मनायक 980690592 श्रीविन्ध्यवासिनी 9451796065
19 गुल्मनायक 080670025 श्रीविक्रांत सिंह 9452253912
20 गुल्मनायक 230500019 श्रीसुमित कुमार 7007889198
21 गुल्मनायक 234230293 श्रीअजय सिंह 7084318411
22 गुल्मनायक 234230150 श्रीअमन कुमार साहू 6392666598
23 गुल्मनायक 940650538 श्रीउदयनारायण यादव 8887605662
24 गुल्मनायक 900560260 श्रीअरविन्द कुमार सिंह 9415765433
25 गुल्मनायक 920470958 श्रीसर्वेश कुमार वर्मा 8115756315
26 गुल्मनायक 920580255 श्रीसुनील कुमार तिवारी 7905706464
27 गुल्मनायक 960450310 श्रीराजमणि 8787295260
28 गुल्मनायक 231279738 श्रीशिवांग यादव 9953894809
29 गुल्मनायक 860470236 श्रीलीलाधर आर्य 9058614272
30 गुल्मनायक 921060015 श्रीशिवमूर्ति यादव 8299599236
31 गुल्मनायक 080510068 श्रीप्रभाष कुमार श्रीवास्तव 9985753466
32 गुल्मनायक 190501181 श्रीरवीन्द्र कुमार 8273005048
33 गुल्मनायक 234230307 मो0 यूसुफ 7668008025
34 गुल्मनायक 190501194 श्रीअमित कुमार 8858795858
35 गुल्मनायक 940480678 श्रीवेवेन्द्र सिंह 9170175758
36 गुल्मनायक 890470121 श्रीशंकर लाल यादव 9415487893
37 गुल्मनायक 050440564 श्रीअफरोज खा 7505683025
38 गुल्मनायक 234230381 श्रीसिद्धार्थ 8383072652
39 गुल्मनायक 922430565 श्रीदयाशकर यादव 6307321770
40 गुल्मनायक 200500087 श्रीशम्स तबरेज 7710924957
41 गुल्मनायक 940580701 श्रीसुरेन्द्र सिंह यादव 9415734839
42 गुल्मनायक 080680013 श्रीमनोहर सिंह 9450060977
43 गुल्मनायक 040490247 श्रीप्रमोद कुमार मिश्र 9415753572
44 गुल्मनायक 231278041 श्रीअमरेन्द्र कुमार 7007556766
45 गुल्मनायक 234230378 श्रीवेद प्रकाश 9919359078
46 गुल्मनायक 960450349 श्रीउमापति सिंह 9198889909
47 गुल्मनायक 190501152 श्रीअखिलेश सिंह 8858185381
48 गुल्मनायक 980580989 श्रीविजय कुमार 7355707900
49 गुल्मनायक 920441163 श्रीअमरजीत यादव 9450365450
50 गुल्मनायक 900580187 श्रीमाधव गिरि 8787096367
51 गुल्मनायक 231279985 प्रदीपकुमार मौर्य 9161558658
52 गुल्मनायक 850510142 श्रीविजय बहादुर 8707877534
53 गुल्मनायक 860440334 श्रीसंग्राम सिंह 7270023781

महत्वपूर्ण हेरीटेज बिल्डिंग का इतिहास व उनके फोटोग्राफः

फायरिंग रेन्जः

वाहिनी में ब्रिटिश काल से ही फायरिंग रेन्ज उपलब्ध है। जिस पर वाहिनी के कर्मियों के अतिरिक्त लाजिस्टिक्स मुख्यालय लखनऊ द्वारा अन्य पुलिस विभाग की इकाईयों को आवंटन आदेश जारी किये जाने पर उ0प्र0 सरकार के अधीन बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा फायरिंग अभ्यास किया जाता है। वाहिनी के तत्वाधान में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष कराया जाता है। उक्त के अतिरिक्त वर्ष1999-2000 में आल इण्डिया पुलिस डियूटी मीट का आयोजन वाहिनी फायरिंग रेन्ज पर किया जा चुका है।

पीएसी गोल्फ कोर्सः

वाहिनी में गोल्फ कोर्स मैदान की स्थापना वर्ष 1999 में की गयी है। पीएसी गोल्फ कोर्स 250 एकड़ भूमि में फैला हुआ है यह गोल्फ कोर्स पूर्ण रूप से प्राकृतिक रूप है,इस गोल्फ कोर्स में 18 होल व 71 पार है। सम्पूर्ण गोल्फ कोर्स में ग्रीन-टी एवं फेयर-वे को हरा-भरा रखने हेतु आधुनिक स्प्रिंगलर सिस्टम लगाया गया है। इस गोल्फ कोर्स में कुल 50 स्थानीय /बाह्य गोल्फ सदस्य है । यहाँ प्रति वर्ष उ0प्र0 पुलिस ओपेन गोल्फ वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। वाहिनी स्थित गोल्फ कोर्स का नाम पीएसी गोल्फ क्लब सीतापुर है। वर्तमान में पीएसी गोल्फ क्लब लखनऊ गोल्फ क्लब लखनऊ , सुशान्त गोल्फ क्लब लखनऊ, सीआरपीएफ गोल्फ कोर्स रामपुर, बी0एल0डब्ल्यू0 रेलवे गोल्फ कोर्स वाराणसी व डॉ0 भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी गोल्फ कोर्स से सम्बद्ध है तथा अन्य गोल्फ कोर्सो से सम्बद्ध होने की प्रक्रिया प्रचलित है।

14 नं0 क्लब(आफिसर्स मेस)

वाहिनी में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के ठहरने हेतु 14न0 क्लब(आफिसर्स मेस) स्थापित है जिसमें 05 वातानुकूलित सूट हैं तथा 01विभागीयकक्षभी उपलब्ध है।

वाहिनी के प्रशासनिक भवन एवं बैरक

वाहिनी के प्रशासनिक भवन एवं बैरके ब्रिटिश कालीन भवन में स्थापित है।

वाहिनी में जिन मूवी/शार्ट फिल्म आदि की शूटिंग पूर्व में हुई है

वाहिनी में शूटिंग हुई मूवी/शार्ट फिल्म का विवरण निम्नांकित है।

  1. वेब सीरीज- स्टार डस्ट वर्ष 2021
  2. हिन्दी फिचर फिल्म – मैदान वर्ष 2023
  3. वेब सीरीज- हीरा मंण्डी वर्ष 2023
  4. वेब सीरीज- भूचाल वर्ष 2023
  5. हिन्दी फिचर फिल्म- स्काई फोर्स वर्ष 2023
  6. वेब सीरीज- fpYMªsuआफ फ्रीडम वर्ष 2024

फोटोग्राफ