अगस्त-2024

अगस्त-2024

दलनायक 060450050 महवेश अख्तर,
चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
गुल्मनायक 190564290 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,
25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली।
गूगल फार्म के माध्यम से वर्तमान में पीएसी कम्पनियों की वास्तविक जनशक्ति प्रत्येक दिन अपडेट करने की प्रकिया शुरू की गयी एवं पीएसी कम्पनियों के वाहिनी से प्रस्थान के समय (वर्तमान मे निर्धारित 01-02 घण्टा) में कमी लायी गयी एवं लोकसभा चुनाव-2024 में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। पीएसी मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में नियुक्त रहकर उच्चाधिकारियों तथा प्रभारी नियंत्रण कक्ष के निर्देशन एवं स्वयं के सूझ-बूझ से लोकसभा चुनाव-2024 में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
मु0आ0 920650523 नीरज कुमार पाण्डेय,
08वीं वाहिनी पीएसी, बरेली।
आरक्षी 190660493 आदर्श सिंह,
36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी।
पीएसी मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में नियुक्त रहकर टेलीफोनिक वार्ता द्वारा वाहिनियों से सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर पीएसी कम्पनियों /प्लाटून/ सेक्शनों को समय से प्रस्थान कराकर डियूटी सम्पादित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। पीएसी मुख्यालय के अनुभाग-3 में नियुक्त रहकर आगामी महाकुम्भ 2024-25 हेतु स्वीकृत उपकरणों / संसाधनों के क्रय प्रक्रिया में की जाने वाली समस्त कार्यवाही तथा जेम पोर्टल, ई-टेण्डरिंग से सम्बन्धित कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।