दिसम्बर -2024

दिसम्बर -2024

दलनायक 862011578 मिथिलेश कुमार राय, 42वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज। गुल्मनायक 234230033 सुरेन्द्र सिंह, एस0डी0आर0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ।
दिनांक 22.12.2024 को समय लगभग 19.00 बजे एक युवक नवीन पटेल पुत्र प्रेम चन्द्र उम्र लगभग 30 वर्ष यमुना नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी गयी और डूबने लगा, जिससे दलनायक के निर्देशन में ड्यूटी पर मौके पर मौजूद पाली प्रभारी व कैम्प पर मौजूद जवीनों द्वारा अदम्य साहस की परिचय देते हुये अपनी जाने की परवाही किये बिना गहरे पानी में कूद कर डूबते हुये युवक को उपसाधक के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया तथा जल पुलिस प्रभारी को सूचित किया गया। उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्य् की वहाँ उपस्थित उच्चाधिकारियों व जन समूहों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। दिनांक 22.11.2024 को सरयू नदी, नया घाट अयोध्या में सोनू पुत्र श्री रामफेस उम्र 26 वर्ष निवासी टेढ़ी बाजार अयोध्या द्वारा आत्महत्या करने के लिये पुल से कूद गये पानी में डूबने लगे, जिनको जीवित बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
मु0आ0 920631012 प्रशांत कुमार त्रिपाठी,
42वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
आरक्षी 210721102 रजनीश कुमार गौड़,चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
आरक्षी 180451119 त्रिभुवन यादव,
चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
कर्मचारी द्वारा दिनांक 22.12.2024 को समय लगभग 19.00 बजे एक युवक नवीन पटेल पुत्र प्रेम चन्द्र उम्र लगभग 30 वर्ष यमुना नदी के गहरे पानी में छलांग लगा दी गयी और डूबने लगा, तभी वहा ड्यूटी पर मौजूद पाश्वांकित कर्मचारी द्वारा उच्चाधिकारियों का निर्देशन में अदम्य साहस का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह किये बगैर त्वरित सूझ—ूझ से गहरे पानी में कूद कर डूबते हुये यूवक को उपसाधक के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसकी उक्त कार्य की वहाँ उपस्थित उच्चाधिकारियों व जन समूहों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। आरक्षी 210721102 रजनीश कुमार गौड़ व आरक्षी 180451119 त्रिभुवन यादव दिनांक 18.12.2024 को समय 11.00 बजे से किला घाट(स्नान घर) पर स्थानार्थियों की सूरक्षा के जल ड्यूटी में नियुक्त समय लगभग 16.40 बजे किला घाट पर प्राइवेट नाविक गोविन्द द्वारा अपनी बोट में स्नानार्थियों को लेकर संगम स्नान कराने के लिये रवाना हुआ। तभी अचानक बोट असंतुलित होकर गंगा नदी में पलट गयी जिससे बोट में बैठे सभी स्नानार्थी गहरे पानी में डूबने लगे तदोपरान्त ड्यूटी में सजग व उपस्थित आरक्षी 210721102 रजनीश कुमार गौड़ व आरक्षी 180451119 त्रिभुवन यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुये डूबते स्नानार्थियों के तरफ लाईफ ब्याय फेंका गया तथा स्वयं दोनों आरक्षियों ने लाईफ जैकेट धारण करे अदम्य साहस का परिचय देतु हुये गहरे पानी में डूबे रहे स्नानार्थियों को बचाने के लिये गहरे पानी में कूदकर डूब रहे 06 स्नानार्थियों को सकुशल गहरे पानी से निकाल लागा गया। स्नानार्थियों से ज्ञात हुआ कि वह हैदराबाद व अरूणांचल प्रदेश के मूल निवासी हुआ है। जल ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों द्वारा डूबते हुये स्नानार्थियों को सकुशल गहरे पानी से बाहर लाया गया।