राज्य आपदा मोचन बल

प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी

राज्य आपदा मोचन बल

भारत सरकार के आपदा प्रबन्धन नियम 2005 एवं उoप्रo आपदा प्रबन्ध अधिनियम के प्रावधानानुसार उoप्रo आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण का गठन किया गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन नीति 2009 तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना के अन्तर्गत शासनादेश संख्याः 2903/6–पु0–16–2016- 1100 (6) / 2013 दिनांक 28.11.2016 द्वारा राज्य आपदा मोचन बल का गठन हुआ ।
एस0डी0आर0एफ0 का प्रशासनिक कार्यालय ग्राम नूरपुर भदरसा परगना बिजनौर तहसील सरोजनी नगर, जनपद लखनऊ में 27 हेक्टेयर भूमि में व्यवस्थापित है। वर्ष 2018 में बाढ़ एवं भूकम्प में बचाव हेतु 03 कम्पनियों का गठन किया जा चुका है। चरण 2– सीबीआरएन आपदाओ में सुरक्षा और राहत के लिए 03 कम्पनियों का गठन प्रस्तावित है।

उद्देश्य एवं लक्ष्य

  • प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से होने वाली जन – धन की हानि को न्यूनतम करना ।
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आम लोगों के पास शीघ्रतिशीघ्र पहुँचकर उपलब्ध संसाधनों द्वारा बचाव एवं राहत कार्य का प्रशिक्षण देना ।
  • अन्य राहत एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर त्वरित राहत प्रदान करना ।
  • स्कूल एवं कॉलेजो में छात्र – छात्राओं और अध्यापकों को प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण देना ।
  • पुलिस विभिन्न इकाईयों जैसे – पीएसी एवं यातायात पुलिस आदि को प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं से बचाव एवं राहत कार्य हेतु प्रशिक्षण देना ।
  • जागरूकता कार्यक्रम द्वारा एक ऐसा मानव समूह तैयार करना जो आपदा के दौरान बचाव कार्य करने वाली संस्थाओं की मदद कर सके ।

निम्न आपदाओं में बचाव एवं राहत कार्य

  • बाढ़ एवं जल भराव
  • भूकम्प एवं भूगर्भ जनित आपदाये
  • रासायनिक (केमिकल) एवं नाभिकीय (न्यूक्लियर) आपदाये
  • जैवकीय (बायोलाजिकल )
  • अन्य दुर्घटनाये

एस0डी0आर0एफ0 का प्रशासनिक भवन
ग्राम – नूरपुर भदरसा परगना बिजनौर
तहसील – सरोजनी नगर,
जनपद लखनऊ
E. Mail ID- compacsdrf@uppac.net